Header Ads

केवल 2500 रु. में घर मंगाइए 99,990 रु. का टीवी

नई दिल्‍ली. अगर आप टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्‍छी डील है। इस वक्‍त फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्‍नैपडील, टाटा क्लिक आदि ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर अच्‍छा डिस्‍कांउट और ऑफर दिया जा रहा है। डिस्‍काउंट के तहत टीवी पर 62 फीसदी तक की छूट मिल रही है, साथ ही EMI पर टीवी खरीदने का ऑप्‍शन भी दिया जा रहा है। यानी अगर आप महंगा टीवी एकमुश्‍त फुल पेमेंट में नहीं खरीद सकते हैं तो इसे EMI पर घर ला सकते हैं। EMI ऑप्‍शन के चलते आपके पास केवल 2500 रुपए देकर 99,990 रुपए का 50 इंच का HD स्‍मार्ट LED टीवी घर लाने का मौका है। आइए आपको बताते हैं कि किस ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर टीवी पर कितने फीसदी तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है और EMI के लिए कहां क्‍या ऑप्‍शन हैं-
अमेजन

अमेजन पर इस वक्‍त टीवी पर 60 फीसदी तक की छूट चल रही है। यहां आप इस डिस्‍काउंट के साथ 58 इंच HD LED TV, जिसकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए है उसे 5 0,979 रुपए में खरीद सकते हैं। इस टीवी को 2500 रुपए के लोएस्‍ट EMI ऑप्‍शन पर घर लाया जा सकता है।
ब्रांड- सैन्‍यो, BPL, सैमसंग, TCL, माइक्रोमैक्‍स, LG, पैनासोनिक, सोनी, हेयर, लॉयड, मिताशी, वीडियोकॉन, VU, फिलिप्‍स, ओनिडा आदि
फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट हर तरह की टीवी पर 51 फीसदी तक की छूट दे रही है। इस डिस्‍काउंट के साथ यहां से 75900 रुपए का 43 इंच Ultra HD (4K) LED TV केवल 3 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे 1230 रुपए के लोएस्‍ट EMI ऑप्‍शन पर घर लाया जा सकता है।
ब्रांड- Mi, BPL, सैमसंग, VU, TCL, माइक्रोमैक्‍स, LG, वीडियोकॉन, पैनासोनिक, सोनी, हेयर, लॉयड, मिताशी, फिलिप्‍स, ओनिडा आदि
स्‍नैपडील

स्‍नैपडील पर टीवी पर 57 फीसदी तक की छूट चल रही है। यहां 50,000 रुपए का 40 इंच वाला Full HD LED टीवी 21,599 रुपए में मिल रहा है। इसके लिए EMI ऑप्‍शन 1026 रुपए से शुरू है।
ब्रांड- क्‍लाउड वॉकर, HPL, HP, आईबॉल, इंटेक्‍स, ल्‍यूमिनस, माइक्रोमैक्‍स, मिताशी, ओनिडा, सैमसंग आदि
आगे पढ़ें- टाटा क्लिक और पेटीएम मॉल के ऑफर
ये भी पढ़ें-

Tata click

टाटा क्लिक पर टेलीविजन पर 61 % तक की छूट दी जा रही है। यहां से 99,990 रुपए का 50 इंच 4K Ultra HD स्‍मार्ट LED TV केवल 2500 रुपए की EMI पर घर मंगाया जा सकता है। छूट के साथ टीवी आपको 38,989 रुपए में उपलब्‍ध होगा।
ब्रांड- बेल्‍को, क्‍लाउड वॉकर, लॉयड, LG, माइक्रोमैक्‍स, ओनिडा, सैमसंग, पैनासोनिक, फिलिप्‍स, इंटेक्‍स, हेयर, सैमसंग, सोनी, VU, वीडियोकॉन आदि
आगे पढ़ें- पेटीएम मॉल का डिस्‍कांउट
ये भी पढ़ें-

Paytm mal

पेटीएम मॉल पर टीवी पर 60 % discount के साथ 10,000 रुपए तक का कैशबैक भी मिल रहा है। यहां से 1.25 लाख रुपए का टीवी छूट के साथ 49,746 रुपए में खरीदा जा सकता है। साथ ही यहां EMI ऑप्‍शन 2400 रुपए से शुरू है।

No comments:

Powered by Blogger.