Header Ads

यहां सिर्फ 300 रुपये में मिल रहा मोबाइल, खरीदने के लिए है बस 2 दिनों का मौका

नई दिल्ली: रिलायंस जियो मानसून हंगामा ऑफर की शुरुआत आज शाम 5 बजकर 1 मिनट से करने जा रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 2,999 रुपये वाले Reliance

Jio फोन को सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने अपने साइट पर फीचर फोन फेस्टिवल की शुरुआत की है। यह फेस्टिवल 20

जुलाई से लेेकर 22 जुलाई तक चलेगा। इस फेस्टिवल में फीचर फोन को सिर्फ 299 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आपका मानसून खास बना देगा Reliance Jioका ये प्लान, आज ही करें रिचार्ज मिलेगा बड़ा फायदा
फीचर फोन फेस्टिवल ऑफर्स

कंपनी के इस सेल के तहत ग्राहक कई सारे कंपनी के फीचर फोन ले सकते हैं। इस सेल के दौरान ग्राहकों को फीचर फोन

पर 57 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।


यह भी पढ़ें: इन वजहों से नहीं खरीदना चाहिए iphone, बाद में पछताने से अच्छा अभी संभल जाएं

इन फीचर फोेन पर मिल रहा डिस्काउंट
Nokia 105: नोकिया के इस फोन की कीमत 1199 रुपये है जिसे आप 1018 रुपये में खरीद सकते हैं।
Micromax Bharat 1: इस फोन की वास्तविक कीमत

2,599 रुपये है जिसे आप महज 1949 रुपये में खरीद सकते है।
iKall K71: इस फीचर फोन की कीमत 799 रुपये है जिसे आप इस सेल के दौरान महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं।


iKall K66: इस फोन की कीमत 799 रुपये है और यह सेल के दौरान 576 रुपये में मिल रहा है।
iKall K71 और iKall K72: इन दोनों फोन को ग्राहक सिर्फ 299 रुपये में खरीद सकते है। वहीं, इसकी ऑरिजनल कीमत 699 रुपये है।

No comments:

Powered by Blogger.