लॉन्च हुई भारत की पहली दमदार स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स और कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
इटेलियन बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने
भारत में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 1100 को लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लांच किये हैं। नई स्क्रैम्बलर 1100 में कंपनी ने नया 1079 सीसी L-twin इंजन दिया है जो 7,600 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 न्यूटन मीटर के टॉर्क को जनरेट करता है।
खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और राइड-बाय-वायर जैसे स्पेशल फीचर दिए गए हैं । डुकाटी की यह बाइक एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में तीन राइडिंग मोड्स - एक्टिव, जर्नी और सिटी भी दिए गए हैं।
बता दें कि स्क्रैम्बलर 1100 कंपनी की पिछली बाइक स्क्रैम्बलर 800 के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखाई पड़ती है। इसमें ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट का प्रयोग किया गया है तथा इसका डिजाइन टिपिकल नॉन रेट्रो है। इसमें ‘X’ पैटर्न वाली हेडलाइट दी गई है।
कंपनी ने स्टैंडर्ड डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपए, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की कीमत 11.12 लाख रुपए तथा स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है।
भारत में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 1100 को लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लांच किये हैं। नई स्क्रैम्बलर 1100 में कंपनी ने नया 1079 सीसी L-twin इंजन दिया है जो 7,600 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 न्यूटन मीटर के टॉर्क को जनरेट करता है।
खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और राइड-बाय-वायर जैसे स्पेशल फीचर दिए गए हैं । डुकाटी की यह बाइक एबीएस, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में तीन राइडिंग मोड्स - एक्टिव, जर्नी और सिटी भी दिए गए हैं।
बता दें कि स्क्रैम्बलर 1100 कंपनी की पिछली बाइक स्क्रैम्बलर 800 के मुकाबले ज्यादा बड़ी दिखाई पड़ती है। इसमें ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट का प्रयोग किया गया है तथा इसका डिजाइन टिपिकल नॉन रेट्रो है। इसमें ‘X’ पैटर्न वाली हेडलाइट दी गई है।
कंपनी ने स्टैंडर्ड डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपए, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की कीमत 11.12 लाख रुपए तथा स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की कीमत 11.42 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है।
No comments: