Header Ads

पॉकेट की साइज का हैं ये होम थियेटर, बेहद सस्ती कीमत पर

थियेटर में फ़िल्में देखने का प्रचलन तेजी से दुनिया में फैला हैं। आजकल हर व्यक्ति खासकर युवाओं में थियेटर में फिल्म देखने का ट्रेंड बन चुका हैं। लेकिन अधिकतर देखा गया हैं कई लोग अपनी फेवरेट फिल्म देखने इसलिए चूक जाते हैं, या तो उनके पास टिकट के उपयुक्त पैसे नहीं हो पाते या फिर थियेटर में जाकर लाइन में लंबा इंतज़ार करना होता हैं। ऐसे में हमारा ये आर्टिकल आपकी परेशानी को जरुरी तोड़ साबित हो सकता हैं
                   


Third party image reference

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्रोजेक्टर्स के बारे में, जो बाजार में महज तीन हज़ार रूपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। हमारी लिस्ट में सबसे पहले Generic YG300 400LM Portable Mini Home Theater हैं, जिसे मात्र 3,624 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। यह साइज में बेहद छोटा और शानदार पिक्चर क्वालिटी देने वाला क एलईडी प्रोजेक्टर है। इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं कि, इसे आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता हैं।


Third party image reference
इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता हैं iBubble LED YG300 Power Supply Mini Video 1080P Projector का, जो महज 3,899 रुपये में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्टर की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि, ये इंसान की हथेली के बराबर साइज का हैं। इसके अलावा इसे बड़ी सरलता से एडजस्ट किया जा सकता हैं और साथ ही इसकी ब्राइटनेस को अपने हिसाब से बढ़ा या घटाया जा सकता हैं।

No comments:

Powered by Blogger.